नशे के 2 सौदागरों को 4.14, 3.20 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफ्तार,।
🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
( रिपोर्टर सद्दाम अली )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरीद्वार द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलोर के नेत्रत्व में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा मोलना तिराह इकबालपुर रोड पर 02 व्यक्तियों 1.दानिश पुत्र रूस्तम निवासीगण अंकरपुर झबेरडा से 4.14 ग्राम स्मैक,के साथ अभियुक्त 2. सहनूर पुत्र अब्दुल रहमान निवासीगण अंकरपुर झोझा झबरेड़ा से 3.20 ग्राम स्मैक के साथ मय मो0सा0 बजाज पल्सर के गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
पुलिस टीम
उ0नि0 श्री मनोज रावत
उ0नि0 श्री संजय पूनिया
कांनि0 जमशेद अली
कांनि संदीप रावत
कांनि0अजय काला
कांनि0 मुकेश नौटियाल