चोरी के दो अभियुक्त गिरफ्तार माल भी बरामद l
बहादराबाद 12 अगस्त ( महिपाल ) कसमपुर घोड़ेवाली मदरसे के वादी वाकर पुत्र इरशाद का मोबाईल चुराने वाले को पकड़ते पकड़ते पुलिस के हाथ दो शातिर चोर भी लग गए जिन्होंने गत 26-27 जुलाई की रात को बहादराबाद की छोटी नहर पटरी पर बनी 7 दुकानों की छते काट कर बड़ी मात्र में दुकानदारों का सामान चोरी किया था l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 10 जुलाई को कसमपुर घोड़ेवाली निवासी वाकर पुत्र इरशाद द्वारा थाने में मोबाईल चोरी का अभियुक्त जीशान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज़ कराया था l कावड़ मेले के कारण पुलिस व्यस्त थी जिस कारण नामजद अभियुक्त जीशान को पकड़ा नहीं जा सका था मेला समाप्त होते ही पुलिस ने चोर को पकडे के लिए जाल फैलाया और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया l इसी बीच 26-27 की रात को अभियुक्त जीशान ने अपने साथी गुलबाहर की मदद से नहर पटरी से सात दुकानों की छत काट कर वहां से हजारों का सामान चुरा लिया l पुलिस को पकडे गए अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला की चोरो ने कावड़ मेले का फायदा उठाने के लिए कवडियो की ड्रेस पहन कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके और पुलिस को लगे कि चोरी करने वाले कवडीए कहीं बाहर के थे l परन्तु पुलिस ने सी सी टी वी कैमरो और खुपिया तंत्र और मुखबिर तंत्र की बिनाह पर कोर कॉलेज के सामने कलियर रोड से जीशान को गिरफ्तार किया और पूछताछ में गुलबाहर का नाम सामने आने पर उसे भी पकड़ लिया l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चोरो से की गई पूछताछ में पता चला कि पकडे गए दोनों अभियुक्त पहले भी चोरी कि घटनाओ में थाना मंगलोर व भगवानपुर में जेल जा चुके हैं, चोरो ने बताया कि वे नशे के आदि हैं जिस की लत को मिटाने के लिए उन्होंने चोरिया की हैं l
पकडे गए अभियुक्त जीशान के पास से पुलिस को चोरी का माल बेचने पर 1600/ और गुल बहार के पास से 2400/ की नकदी सहित चोरी के 2 जोड़ी जूते, 1 ट्रिमर, 2 बेल्ट, 3 चश्मे मिले हैं जिन्हे अभियुक्तों ने लोहे के पुल के पास छिपाया हुआ था l
गिरफ्तार चोरो में जीशान पुत्र कबीर निवासी मुस्तफाबाद हाल निवासी कलियर व गुल बहार पुत्र शमीम निवासी रामपुर चुंगी रुड़की हैं , जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जा रहा है l