नवोदयनगर में रोह नदी किनारे बने मकानों को पानी के कटाव से गिरने का खतरा l
बहादराबाद 12 अगस्त ( महिपाल )
नवोदयनगर स्थित नदी किनारे बने मकानों पर रोह नदी के तेज बहाओ पानी से बने मकानों पर खतरा मंडरा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनाबाद के नवोदयनगर नदी किनारे बने मकानों पर बरसात के दिनों में दिन प्रतिदिन खतरा मड़रा रहा है न जाने कब नदी के तेज बहाओ में ये मकान नदी के साथ साथ चलते बने l मकानों के पास की मिट्टी खिसकने से लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है जिसके चलते मकानों में निवास करने वाले बेघर हुए लोगो को दिन रात मकानों के गिरने का भय सता रहा है। नवोदय नगर के लोगो ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये कहा कि जल्द ही नदी में राहत के लिये पिचिंग करा दी जाए ताकि हमलोगो को कुछ राहत मिल सके l निवासियों का कहना है कि आपदा राहत कार्य जिस गति से होना चाहिए था वह उस गति से नही हो रहा है।स्थानीय निवासियों ने पत्र के माध्यम से दिन प्रतिदिन बढ़ रहे मकानों पर खतरे का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि आपदा राहत कार्य को तेज गति से करवाया जाए जिससे स्थानीय नागरिकों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्दी ही हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम यही धरने पर बैठ जाएंगे इसके लिए चाहे हमें कलेक्ट्रेट में धरना देना पड़े जो भी करना पड़े हम करेंगे उनका कहना है कि खतरे के कगार पर आ चुके मकानों के गिरते ही इन मकानों के पीछे बने 200 मकान भी खतरे की कगार पर आ जाएंगे स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिस गति से काम चल रहा है और जिस स्तर का काम चल रहा है उससे खतरा कम होने की वजह और बढ़ता दिख रहा है जिसको लेकर स्थानीय नागरिक धरना देने का मन बना चुके हैं उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर जल्दी ही प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम ना किए गए तो हम धरने पर बैठ जाएंगे पत्र देने वाले विनीत कुमार, अशोक शर्मा, आलोक, सौरभ सिंह, अरुण सैनी, परविंदर राठी, संदीप कुमार, बलविंदर, राजेश आदि शामिल रहे।