ओवरहेड टैंक में बिजली कनेक्शन नहीं देने पर ग्रामीणओ ने दिया धरना।
लक्सर के शेखपुरी गांव में 3 वर्ष पहले सरकार की ओर से ग्रामीणों के पीने के पानी के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था पेयजल विभाग की ओर से ओवरहेड टैंक के बनाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को आज तक पीने का शुद्ध पानी मुहैया नहीं हो सका ।आपको बता दें कि बिजली विभाग ने पानी की टंकी को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज तक कनेक्शन नहीं दिया है जिसके कारण आज तक शेखपुरी गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने के लिए नहीं मिल पाया है
। परेशान ग्रामीणों ने आज ग्रामीण कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में लक्सर विद्युत विभाग परिसर में धरना दे दिया है ग्रामीणों का आरोप है कि लक्सर विद्युत विभाग मोदी की योजना को पलीता लगा रहा है टंकी के लिए विद्युत कनेक्शन न देकर विद्युत विभाग लापरवाही दिखा रहा है वही कुशल पाल सिंह ग्रामीण ने कहा कि अगर अभी भी कनेक्शन देने में लापरवाही की गई तो हमें मजबूरन होकर सख्त कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।