Uncategorized

श्री सीमेंट लिमिटेड व भविष्य निधि कार्यालय हरिद्वार के द्वारा सांझा अभियान में – प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना -मेगा कैंप का आयोजन ।

 श्री सीमेंट लिमिटेड व भविष्य  निधि  कार्यालय हरिद्वार के द्वारा  सांझा अभियान में – प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना -मेगा कैंप का आयोजन ।
लक्सर शुक्रवार  दिनांक 12.08.22 प्रातः 10 बजे उप जिलाधिकारी के तत्वधान में लक्सर ट्रक यूनियन कार्यालय पर श्री सीमेंट लिमिटेड व भविष्य निधि कार्यालय हरिद्वार दवारा सांझा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मेगा कैंप का आयोजन किया गया लक्सर के सयुंक्त तत्वाधान  में मेगा कैंप का उद्घाटन उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल जी नै किया। कार्यक्रम के  दौरान रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर  प्रथम श्विश्व जीत सागर /रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर – राजेंद्र सिंह तंवर /सोशल सिक्योरिटी अफसर  शशांक / टी  र शाह /हरिद्वार संसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र चौधरी और सीमेंट लिमिटेड की और से आलोक मोरोलिया -महा प्रबंधक कार्मिक और प्रशाशन उपस्थित थे ।उप जिला अधिकारी गोपाल राम बिनवाल नै कार्यक्रम आयोजन के लिया श्री सीमेंट लिमिटेड की तह दिल से धन्यवाद किया । रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर प्रथम विश्व जीत सागर /रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर – राजेंद्र सिंह तंवर नै इतने शार्ट सूचना पर इतना शानदार सेमिनार करवाने के लिया श्री सीमेंट लिमिटेड को साधुवाद के पात्र बताएं सोशल सिक्योरिटी अफसर  शशांक नै पेंशन योजना के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक बताया। हरिद्वार संसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र चौधरी नै माननीय प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गयी स्कीम के लिया सरकार का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया साथ ही साथ श्री सीमेंट लिमिटेड द्वाराकार्यक्रम को सफल सफल बनाने के लिए श्री सीमेंट लिमिटेड को धन्यवाद के पात्र बताय यह योजना मूलतः  असंगठित कामगारों के लिया पेंशन योजना है। इस योजना के तहत असंगठित कामगार जैसे की रिक्शा  चालक /फेरीवाला /घरेलु कामगार /दर्ज़ी / छोटी दुकान वाले या इसी तरह के अन्य कामगार जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष  हो / मासिक आय पंद्रह हज़ार से  अधिक ना हो इस योजना से जुड़ कर लाभ स्वरुप पेंशन का  लाभ उठा सकते है।

योजना के तहत न्यूनतम पेंशन  प्रति माह तीन हज़ार रूपए देय होगी। साठ वर्ष की उम्र से आजीवन पेंशन का  भुगतान किया जाएगा। नामांकन मेगा कैंप मैं भी किया गए ।  

श्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर के महा प्रबंधक कार्मिक और प्रशाशन नै इस पेंशन योजना को एक बेहतर पेंशन योजना बताया और इसकी खुबिया जान मानस को बताई। श्री सीमेंट लिमिटेड लक्सर के महा प्रबंधक कार्मिक और प्रशाशन नै  रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर  प्रथम श्री विश्व जीत सागर /रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर -श्री राजेंद्र सिंह तंवर /सोशल सिक्योरिटी अफसर श्री  शशांक /श्री टी  र शाह /हरिद्वार संसद प्रतिनिधि श्री जीतेन्द्र चौधरी के बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर  प्रथम श्री विश्व जीत सागर /रीजनल प्रोविडेंट कमिश्नर -श्री राजेंद्र सिंह तंवर /सोशल सिक्योरिटी अफसर श्री  शशांक /श्री टी  र शाह नै कैंप के बाद श्री सीमेंट लिमिटेड परिसर का दौरा किया और यहाँ की साज सफाई तथा ग्रीनरी की खुल कर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *