Uncategorized

विधायक ने किया हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजन।

विधायक ने किया हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा यात्रा को लेकर मीटिंग का आयोजन।
लक्सर हाजी मोहम्मद शहजाद विधायक लक्सर ने युवराज पैलेस में एक मीटिंग कार्य कर्ताओ को बुलाकर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को लेकर मीटिंग का आयोजन किया लक्सर विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने हजारों लोगों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के महोत्सव पर 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने बताया भारत सरकार ने यह आजादी का महोत्सव मनाने के लिए सभी को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाने के लिए कहां है उन्होंने कहा भारत देश को आजाद कराने में हर जाति हर इंसान ने योगदान दिया है जिसका भारत में 75 वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है उन्होंने कहा अगर कोई तिरंगे का अपमान करेगा तो हम उसके खिलाफ सख्त एक्शन के लिए तैयार रहेंगे उन्होंने कहा जिस वक्त आजादी का महोत्सव हर घर तिरंगे का प्रोग्राम पूरा हो जाए तो तिरंगे को उतार कर अपने निजी बक्से में संभाल कर रखें उसको इधर उधर ना फेंके उन्होंने कहा जैसे आप लोग तिरंगे का सम्मान करते हैं उनके साथ इस तिरंगा यात्रा की मीटिंग के आयोजन में जो लोग मुख्य व्यक्ति शामिल रहे उनमें चौधरी इकबाल सिंह प्रधान करण पाल प्रधान जाबिर हसन काला प्रधान इकराम बसेड़ी वेद प्रकाश गुप्ता डॉ चरण सिंह बर्मन डॉक्टर नाथीराम नेतराम सोनिहाल फुरकान अहमद ताहिर ठेकेदार नसीम राणा प्रधान शहराज अली जामीन अंसारी आकील अंसारी मोनू कुमार रतेंद्र तिवारी सभासद नाथूराम शर्मा सभासद नकली राम आदि हजारों लोग शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *