लक्सर में सांसद निशंक के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा।
लक्सर देशभर में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर अलग-अलग रंगों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा का आगाज करते हुए परवान चढ़ चुकी हैं लक्सर में भी हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्य करता हजारों की संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं स्कूली बच्चों के द्वारा तिरंगा प्रभात फेरी का भव्य यात्रा का आयोजन किया गया वही स्कूली छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने भी अनगिनत संख्या में इस यात्रा के दौरान शिरकत की भाजपा द्वारा निकाली गई यात्रा नगर स्थित दुर्गा मंदिर चौक से लेकर लक्सर बाजार लक्सरी सिमली नगर पालिका बालावाली चौक से रुड़की तिराहे तक कई मोहल्लों से होते हुए बालावाली तिराहे से काम कार्यालय पर संपन्न की गई बताते चलें कि डीजे और नगाड़ों के साथ तिरंगा प्रभात फेरी यात्रा अपनी भव्यता के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई तिरंगा प्रभात फेरी के दौरान लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है और 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में देश में घर-घर तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का जुनून साफ देखने को मिल रहा है उनके साथ इस तिरंगा यात्रा में जो मुख्य व्यक्ति शामिल रहे उनमें पूर्व विधायक संजय गुप्ता नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग अधिशासी अधिकारी मोहम्मद गोहर हयात कहीं सभासद सहित हजारों कार्यकर्ता व स्कूल के बच्चे शामिल रहे।