तिरंगा लगा ते समय लाइन मेन की मौत
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
रिपोर्टर सद्दाम अली
नगर पालिका परिषद मंगलौर के लाइनमैन कर्मचारी भाई वसीम मलिक हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलौर कस्बे मे झंडे लगा रहे थे उसी दौरान करंट लग गया तुरंत उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया मंगलौर का एक लाल शहीद हो गया जिससे मंगलौर कस्बे मे शोक की लहर दौड़ गयी जिससे परिवार मे मातम पसर गया जिसको भी खबर लगी हर कोई गमगीन हो गया बहुत ही सरल स्वभाव का लड़का था कस्बा मंगलोर वासियों की मांग है सरकार वसीम लाइनमैन को शहीद का दर्जा दे उसके परिवार को नगर पालिका मे पक्की नौकरी व उचित मुआवजा देने का कष्ट करे