Uncategorized

मोटर साईकिल चोर लगा पुलिस के हाथ l

मोटर साईकिल चोर लगा पुलिस के हाथ l
बहादराबाद 14 अगस्त ( महिपाल ) सिडकुल पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर इंद्र लोक कॉलोनी पानी कि टंकी के पास से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद की , जो उसने जगदीश प्रसाद सेमवाल निवासी गुमानिवाला ऋषिकेश की चोरी की थी जिसका नाम ऋषभ भटनागर उर्फ़ गगन भटनागर पुत्र सुनील भटनागर निवासी शिवालिक कॉलोनी थाना रानीपुर है l पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *