मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
कस्बा लंढौरा के मदरसा इमदादुल इस्लाम के बच्चों ने तिरंगा रैली का आयोजन किया।
मुफ्ती रियासत अली ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है। तिरंगा यात्रा निकालकर क्षेत्र के सभी लोगों को एकजुटता के धागे में पिरोए रखने का मैसेज दिया गया। मुफ्ती रियासत अली ने सभी बच्चों को कहा कि आजादी प्राप्त करने के लिए अनेकों वीरों व उलमाओ ने अपनी कुर्बानी दी है आजादी के अमृत महोत्सव पर हम उन सभी को याद कर रहे हैं। मुफ्ती रियासत ने अपील कि सभी मदरसे, मकतब वे स्कूलों पर तिरंगा फहराया जाए। क्योंकि तिरंगा हमारे देश कि शान वह अभिमान है। इस लिए हर घर तिरंगा लगना चाहिए । और देश मैं हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारे को कायम रखना चाहिए।