Uncategorized

ग्रामीण क्षेत्र में भी रही आजादी के अमृत महोत्सव की धूम l

ग्रामीण क्षेत्र में भी रही आजादी के अमृत महोत्सव की धूम l
बहादराबाद 16 अगस्त ( महिपाल )
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्ष गांठ पर ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए और आजादी का अमृत अमृत उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया l
सरकारी कार्यालय :क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों खंड विकास कार्यालय, पन विद्युत घर, सी एच सी, सिचाई विभाग अनुसन्धान केंद्र, विद्युत वितरण खंड,सहकारी समितियों पर तिरंगा फहराया गया और देश को आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया l


शिक्षण संस्थाए : क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओ माँ सरस्वती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एन्जल्स एकेडमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, संस्कृत विश्व विद्यालय, राष्ट्रीय इंटर कालेज, रोहालकी, आर्य कन्या इंटर कालेज बहा दराबाद, आर्य इंटर कालेज बोंगला, बल सदन जूनियर हाई स्कूल रिसर्च कॉलोनी, प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद, बोगला, अलीपुर, रोहालकी, खेडली, रावली महदूद, जमालपुर खुर्द, रोशनाबाद, सहदेवपुर में स्कूली छात्र / छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत किए l
पुलिस थाने : पुलिस थाने व चोकियो में भी पुलिस के जवानो ने राष्ट्र ध्वज फहरा कर तिरगे को सलामी दी और देश भक्ति की शपथ ली, चौकी बाजार, शांतर शा चौकी, रानीपुर कोतवाली, पुलिस लाईन रोशनाबाद, थाना सिडकुल, थाना पथरी में पुलिस जवानों ने आजादी का अमृत उत्सव उत्साह के साथ मनाया और एक दूसरे को बधाई दी व मिठाई खिला कर उत्सव मनाया गया l
सार्वजानिक स्थान l ऐतिहासिक झंडा चौक पर तिरंगा फहराया गया और देश पर अपनी जान गँवाने वाले अमर शहीदों की क़ुरबानी द्वारा प्राप्त आजादी को बनाए रखने की कसम खाई गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *