न्यायालय के आदेश पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ l
बहादराबाद 16 अगस्त ( महिपाल )
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर वादी श्रीमती सोनिया पत्नि बबलूराम निवासी ग्राम जमालपुर खुर्द कोतवाली रानीपुर द्वारा माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपनी ससुराल वालों पर दहेज़ के लिए मारपीट करने, जान से मरने का प्रयास करने, उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने, बलात्कार करने आदि का आरोप लगाया था l माननीय न्यायालय ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को महिला की शिकायत पर उसके ससुरालवालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने का आदेश दिया है l पुलिस ने उसके पति बबलू पुत्र रमेश सिंह,ससुर रामेश सिंह पुत्र फूल सिंह,सास श्रीमती ओमका पत्नि रमेश सिंह, निवासी गण ग्राम नसरतपुर थाना देहात सहारनपुर, श्रीमती बाला निवासी ग्राम सिडोली सहारनपुर, टिंकू निवासी सुनहरा थाना गंग नहर, सुमित सहित 6 के खिलाफ दहेज़, मारपीट, बलात्कार, अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाने का मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है l