Uncategorized

संस्कृत विश्वविद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

संस्कृत विश्वविद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह
बहादराबाद 16 अगस्त ( महिपाल )

उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में आजादी का अमृतोत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कुलपति प्रोफेसर देवीप्रसाद त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों कर्मचारियों के साथ प्रभातफेरी में कुलपति व कुलसचिव ने भी हिस्सा लिया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि भारत एक शसक्त राष्ट्र के रूप में पूरी दुनियां में ख्याति अर्जित कर चुका है,हमेशा से ही भारत ने दुनियाँ को नेतृत्व प्रदान किया है। स्वतंत्रता सेनानियों के अमर बलिदान से अनुप्राणित भारत पूर्ण आत्मनिर्भर होकर विश्वगुरू बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति देश के उदात्त मूल्यों पर आधारित है,देश के युवा इस शिक्षा नीति से पूर्ण स्वावलंबी बन सकेंगे। भारत सरकार की यह शिक्षा नीति देश के लोगों को आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, परतंत्रता से मुक्त कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने वाली है। कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने अपने उदबोधन में देश के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए अनेक संस्मरण साझा किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अनेक माता बहिनों ने अपना सुहाग खो दिया, अनेक युवाओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर अपने प्राणों की बाजी लगा दी,उनके उसी त्याग के कारण हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।उन्होंने कहा आजादी के स्वर्णिम इतिहास को हमें याद रखने की आवश्यकता है।कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के विकास में अपनी भरपूर ऊर्जा लगाने का आह्वान करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के निदेशक सह आचार्य डॉ शैलेश कुमार तिवारी,हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चमोला,आजादी का अमृतोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रकाश पंत ने भी समारोह को सम्बोधित किया। विश्वविद्यालय में आजादी के अमृतोत्सव कार्यक्रम के तहत अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित कीं गयी। विजेता प्रतिभागियों को कुलपति एवं कुलसचिव ने पुरस्कार प्रदान किये। स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ,विश्वविद्यालय के बीएड और योग विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष, सह आचार्य ,सहायक आचार्य, कर्मचारियों ने समारोह में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *