रुड़की के खंजरपुर गांव में जय कृष्णा पब्लिक स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडा लहराया गया और सभी देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई जिस के मुख्य अतिथि आरडी सिंह और प्रिंसिपल रुचिका सिंह ने कहा देश में सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए और कहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई और सभी से एकता भाईचारा रखने की बात कही और सभी को देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही और प्रिंसिपल रुचिका सिंह ने और आईडी सिंह ने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और सभी बच्चों के लिए उज्जवल भविष्य की मनोकामना की जिसमें मौके पर मौजूद चीप आरडी सिंह प्रिंसिपल रुचि सिंह अमित राणा राजेंद्र सिंह अबे पुंडीर यशवर्धन और टीचर नजराना हेमलता प्रिया सरिता इंदु नैना शिवानी आशिया, अंतिभ आदि लोग मौजूद रहे
Related Articles
अपहरण का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा एक और मामला समने आया
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार: किशोरी बरामद बुग्गावाला/भगवानपुरनाबालिग के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण किसी अज्ञात द्वारा […]
अवैध कच्ची शराब में पूर्व में लिप्त रहे अभियुक्त गणो की निकाली परेड , सभी से लिया शपथ पत्र
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lअवैध कच्ची शराब में पूर्व में लिप्त रहे अभियुक्त गणो की निकाली परेड , सभी से लिया शपथ पत्रथाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में अवैध कच्ची शराब में लिप्त रहे अभियुक्त गणों को थाने बुलाया गया और सभी से भविष्य में अवैध कच्ची शराब विक्रय न करने , परिवहन न करने के […]
अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों की खिलाफ कार्रवाई करते हुए किया सीज़ l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lअनाधिकृत रूप से बनाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों की खिलाफ कार्रवाई करते हुए किया सीज़ l हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों कॉलोनी काटने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा हैतो वही एचआरडीए ने भी बिना नक्शा पास काटी जा रही कॉलोनी और निर्माण पर कार्रवाई के लिए […]