मोबाईल झपट्टामार दो गिरफ्तार, एक शराब तस्कर पकड़ा l
बहादराबाद 17 अगस्त ( महिपाल )
सिडकुल पुलिस ने बीते कल विपिन वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा निवासी लखीमपुर खीरी हाल निवासी सिडकुल द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि दो मोटरसाइकिल सवारो रास्ते में जाते समय उसका सेमसंग कंपनी का मोबाईल झपट लिया l वादी ने झपट्टा मारो की घटना में पर्युक्त मोटरसाइकिल का नंबर भी अपनी तहरीर में लिखा l पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर मोटर साईकिल के नंबर के आधार पर आज रावली महदूद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सेमसंग कंपनी का मोबाईल भी बरामद किया l दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l
एक दूसरे मामले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान अंतर्गत पुलिस ने 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ज्ञान सिंह पुत्र राम भवन निवासी अन्नेकी औरंगाबाद की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l