बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों में दिखा आक्रोश।
✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
लंढौरा के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से विद्युत कटौती की जा रही है। इससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानी हो रही है घंटो बिजली आपूर्ति बंधित रहती है ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती से उसके विद्युत उपकरणों में भी जंग लग गया है। गांव के ग्रामीण बिजली ना होने से पानी को भी तरस रहे हैं। बच्चे पढ़ाई तक नहीं कर पा रहे हैं। शाम के समय क्षेत्र के सभी गांव अंधकार में डूब जाते हैं। वैसे भी गांव के लोग भी गर्मी से बेहाल है। ग्रामीणों के प्रति विद्युत कटौती से इंटरनेट की भी अस्त व्यस्त हो गई है। सिंचाई ना होने के कारण धान की फसलें बर्बाद होती नजर आ रही है। कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा था जिस कारण सभी गांव के ग्रामीण इकट्ठा होकर लंढौरा बिजली पर पहुंचे जहां उन्होंने 4 घंटे धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। अधिकारियों से व्यवस्था सुचारू करने की मांग की गई। साथ ही कहा कि यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान सचिन बकोरिया, अरविंद बारिया, सत्यम पटेल, सौरभ, रवि, आसिफ, सुनील, राजकुमार, अनुज, आदि लोग मौजूद रहे