जनपदीय कार्यकारिणी के संरक्षण में खण्डीय कार्यकारिणी का गठन। लक्सर लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में बुधवार दिनांक 17 आठ 2022 को लक्सर खंडिय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जनपद के अध्यक्ष इंजीनियर ललित बिष्ट तथा जनपद सचिव इंजीनियर प्रदीप कटारिया तथा खंड से इंजीनियर हेम सिंह जोशी इंजीनियर बालेंदर इंजीनियर मोहम्मद इकराम इंजीनियर सत्यपाल सिंह इंजीनियर अलका रानी इंजीनियर दिनेश कुमार इंजीनियर मनोज कुमार आदि ने प्रतिभाग किया तथा खंडीय कार्यकारिणी का गठन करने हेतु इंजीनियर हेम जोशी को निर्वाचन अधिकारी बना कर बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गई सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे तथा सभी ने संगठन को मजबूत प्रदान करने की शपथ ली तथा सभी ने अपने देश के चौमुखी विकास के लिए सत्य निष्ठा लगन और ईमानदारी से काम करने हेतु प्रेरित किया गया तथा इंजीनियर सतपेन्द्र पाल सिंह खंड के अध्यक्ष तथा इंजीनियर मनोज कुमार को खंड सचिव निर्विरोध चुना गया सभी ने तालियां बजाकर दोनों का स्वागत किया तथा दोनों पदाधिकारियों को जनपद के सचिव द्वारा संघ के संविधान की शपथ दिलाई गई तथा सभी ने फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया तथा मिष्ठान वितरण किया गया जनपद के अध्यक्ष ललित बिष्ट ने बताया कि आज जो खड्य कार्यकारिणी गठन किया गया है हमें आशा है कि सत्य निष्ठा और बांदा से कार्य करेंगे वही जिला कार्यकारिणी के सचिव प्रदीप कटारिया ने बताया कि आज जो खंड की कार्यकारिणी का गठन किया गया है वह सर्वसम्मति से चुना गया है जिनसे सभी पदाधिकारी व सदस्य संतुष्टि हुई है
Related Articles
शेरनी के खोफ से ग्रामीणों में दहशत
रिपोर्ट मेहरबान मलिक लक्सर क्षेत्र के गढ़ी संघीपुर अलावलपुर जैनपुर लादपुर मुकरपुर मैं दिन व रात को लोगों में शेरनी को लेकर एक दहशत का माहौल बना हुआ है लोगों ने गांव के रास्तों पर आना जाना कम कर दिया है और खेत में जुताई खुदाई करने वाले भी घबरा रहे है और सुना जा […]
लगातार फरार चल रहा वारंटी पुलिस के शिकंजी में
रिपोर्ट सलीम फारुकी लगातार फरार चल रहा वारंटी पुलिस के शिकंजी मेंमंगलौर काफी दिनों से मारपीट के मामले में फरार चल रहा है वारंटी जिसकी तलाश हेतु मंगलौर पुलिस ने सभी संभावित क्षेत्रों पर दबिश दी परंतु अपराधी शातिर किस्म का अपराधी होने के कारण अपने ठिकाने बदलता रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु सब इंस्पेक्टर अनुरोध […]
जरा याद करो कुर्बानी” शहीदों की याद में देशभक्ति गीतों के माध्यम से कलाकारों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
रुड़की।स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अंतर्गत नगर निगम सभागार में भूरा किशोर कुमार म्यूजिकल ग्रुप के सौजन्य से “जरा याद करो कुर्बानी” शीर्षक से सँगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें गुजरात,उत्तर प्रदेश,बॉम्बे,पंजाब,हिमाचल,दिल्ली,सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर,बिजनौर आदि स्थानों से आये गायकों ने मोहम्मद रफी,किशोर कुमार, महिंद्र कपूर,लता मंगेशकर,मुकेश,आशा भोसले की आवाजों में गीत प्रस्तुत कर देश के शहीदों […]