रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार रात दर्जनो हमलावरो ने एक युवक को बीच चौराहे पर बुरी तरह पीटा जिसके कारण युवक का सर फट गया। बता दे कि पीड़ित युवक विकास पुत्र राकेश निवासी ब्रह्मपुरी ने नगर कोतवाली में 10-12 हमलावर लड़को के खिलाफ तहरीर देकर बताया है कि वह अपने दो दोस्त के साथ ऋषिकुल मेले से अपने घर ब्रह्मपुरी जाने के लिए निकला तभी ऋषिकुल बीच चौराहे पर अचानक से आए दर्जनो हमलावरो ने पीड़ित की स्कूटी रुकवा कर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की l आरोप है कि 40 हजार की नगदी व स्कूटी लूट फरार हो गए है। पीड़ित युवक का कहना है कि जिन हमलावरो ने उस पर जानलेवा हमला किया है उसमें से कुछ लड़कों को वह जानता है। उसने बताया कि मारपीट के कारण उसके शरीर मे काफी चोट व सर पर टांके आए है। पीड़ित का कहना है कि हमलावर पुलिस से संपर्क करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। वही इस मामले में नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामला तहरीर के द्वारा संज्ञान में आ गया है, पीड़ित का मेडिकल भी हो चुका है। बताया कि पुरानी रंजिश की भी बात सामने आई है, मामले की जांच कर जो-जो युवक गुनहगार पाय जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।