Uncategorized

कलियर पुलिस एवं गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकड़ा..एक महिला गिरफ्तार तीन फरार.. मौकें से अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,तराजू बरमद l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

कलियर पुलिस एवं गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकड़ा..एक महिला गिरफ्तार तीन फरार.. मौकें से अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,तराजू बरमद l

कलियर पुलिस एवं गौवंश सरंक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने पिरान कलियर के एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकडा है,जबकि टीम ने मौकें से एक महिला को भी गिरफ्तार किया है,बाकि तीन अन्य गौतस्कर मौकें से फरार हो गयें,जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।टीम द्वारा मौकें से पशु के अन्य अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कियें है।पुलिस ने उक्त मामले मे एक महिला सहित चार आरोपियों के विरुद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला को जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कलियर पुलिस एवं गौवंश सरंक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम द्वारा गौकशी की रोकथाम करने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।अभियान के दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पिरान कलियर मे एक घर पर गौतस्करों द्वारा गौकशी की जा रही है।सूचना मिलते ही टीम ने उक्त घर पर छापेमारी की और मौकें से एक कुंटल 70 किलोग्राम गौमांस पकडा और टीम ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया,जबकि तीन गौतस्कर मौकें से फरार हो गयें,जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।टीम ने मौके से पुश के अवशेष, छुरी,कुल्हाड़ी,एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कियें है।पुलिस पुछताछ मे आरोपी महिला ने अपना नाम शायरा बानों उर्फ भूरी पत्नी शमीम निवासी महमूदपुर रोड़ कलियर बताया है और फरार आरोपियों का नाम साकिर उर्फ छोटा पुत्र नसीम,भूरा पुत्र गफ्फार,वसीम उर्फ मिनल बताया है।थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि उक्त मामले मे एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और गिरफ्तार की गई महिला को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेजा गया है,बाकि अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,कांस्टेबल रविंद्र बालियान,सरिता राणा,नरेश कुमार,गौवंश सरंक्षण स्क्वायड टीम से उपनिरीक्षक आशीष कुमार,शरद सिंह,कांस्टेबल योगेश कुमार,राजेंद्र कुमार, आदि शा मिल रहें।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *