टांडा मजादा म्हाडी पर किया गया मेले का आयोजन
लक्सर क्षेत्र के टांडा मजादा में मझादा माहडी पर शनिवार को मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे मेले के आयोजकों द्वारा बताया गया कि यह मैला 1976 से लगातार महाडि पर आयोजन होता आ रहा है ।उन्होंने यह भी बताया कि लोग अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए यहां पर आते हैं और अपने औऱ अपने परिवार के लिए मनोकामना पूरी करने की मन्यन्ते मांगते हैं उन्होंने कहा यह महाडी भगत भगवत जी ने बनवाई थी उनके चेले नानक चंद स्वर्गीय ईश्वर चंद के पुत्र अनिल कुमार के द्वारा इस मेले की देखरेख की जाती है उन्होंने यह भी बताया कि इस महाडी पर अपनी जरूरतों को पूर्ण करने के लिये मनोकामना के हिसाब से ही प्रसाद चढ़ाते हैं और लोगों को प्रसाद वितरण करते हैं उन्होंने बताया कि इस मेले के आयोजक अनिल कुमार हमेशा दूसरों के परमार्थ के लिये करते हैं। और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोगों को हर तरह से मदद करते रहते हैं।