चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ चोर गिरफ्तार l
बहादराबाद 21 अगस्त ( महिपाल ) गत 19 अगस्त की रात्रि में अम्बेडकर नगर बहा दराबाद निवासी सचिन पुत्र सुखबीर सिंह के मकान में घुसकर चोरो ने वहां से सोने चाँदी के आभूषण एवं बैंक की पासबुक चोरी कर ली थी जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था l मुकदमा दर्ज़ करने के बाद पुलिस ने चोरो को पकड़ने के प्रयास तेज़ कर दिए थे l मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने देसी शराब के ठेके के पास सर्विस रोड से शुभम कुमार पुत्र पप्पू निवासी बहादराबाद को गिरफ्तार किया l पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया माल भी बरामद कर लिया, जिसमें सोने का मंगल सूत्र, 2 जोड़ी पायजेब, चाँदी का दस्तबंद, चाँदी का मंगल सूत्र एवं एस बी आई बैंक की पास बुक शामिल है l
थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोर से चोरी का सभी माल बरामद कर लिया है, चोर को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l