खबर लंढौरा
ग्राम मुकरपुर के रहने वाले नूर आलम पुत्र जाकिर की रुड़की लक्सर रोड पर एक छोटी सी दुकान है जिससे वह अपने घर का खर्च चलाता था वह शुक्रवार की शाम जब अपनी दुकान बंद करके लंढौरा से मुकरपुर की लिए निकला तो लंढौरा रणपुरा रोड पर एक सोनाली नदी के पुल जैसे ही पहुंचा वहां रास्ता छोटा होने की वजह से उसकी गाड़ी दीवार से टकराई और उसकी सीना दीवार से टकराया उसके गिरने के बाद वहां से गुजर रहे कुछ उनके गांव वालों ने देखा तो वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था फिर उसे तुरंत हॉस्पिटल में ले जाया गया और वहां जाकर जब भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और कहा इनका बचना मुश्किल है क्यों क्योंकि चोट इनके सीने पर लगी है इस कारण इनका बचना मुश्किल है