ऑपरेशन मुक्ति के तहत स्कूली बच्चों ने निकली रैली, किया जागरूक l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा निर्धारित ऑपरेशन मुक्ति,भिक्षा नहीं शिक्षा दें के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व व निर्देशन में ऑपेरशन मुक्ति टीम तृतीय द्वारा 23/08/2022 को बहादराबाद में पीपल चौक पर स्थित प्राथमिक स्कूल में अभियान को सफल बनाने व जन जागरूकता बढ़ाने हेतु 1 बैनर लगाया गया। इसके अलावा प्राथमिक स्कूल से स्वतंत्रता सेनानी द्वार तक पैदल जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें थाना बहादराबाद द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस टीम से एच सी पी महेंद्र सिंह नेगी,कॉन्स्टेबल प्रमोद बिष्ट,कॉन्स्टेबल बृजेश मुरारी,कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल विमल कुमार व महिला कांस्टेबल शशिबाला आदि उपस्थित रहे।