दो साल की मासूम का गला रेत का हत्या l
बहादराबाद 23 अगस्त ( महिपाल )
सिडकुल थाना क्षेत्रान्तर्गत एक दो साल की मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आज सुबह सिडकुल थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हजाराग्रंट जाने वाले रास्ते पर खाला टीरा मार्ग पर एक अज्ञात बच्ची का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद तत्काल पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वही इस मामले की जानकारी जब सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल से ली गई तो उन्होंने बताया एक दो साल की अज्ञात बच्ची का शव मिला है, जिसके गले पर निशान है l बच्ची के माता पिता का भी पता लगाया जा रहा है।