दो वारंटी गिरफ्तार l
बहादराबाद 23 अगस्त ( महिपाल ) न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारटियों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है l जिसमें आज बहादराबाद पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l गिरफ्तार किए गए वारंटीयो में राजेंद्र पुत्र बाबू निवासी गढ़मीरपुर जो धारा 420 का वांछित है और गुलबहार पुत्र गुलज़ार निवासी बहादराबाद जिस पर थाना बहादराबाद में धारा 147.148.323,325.452.504 के मुक़दमे दर्ज़ हैं l