अग्निवीर भर्ती में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए युवा परेशान।
लक्सर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक खानपुर।अग्नि वीर भर्ती के लिए चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए खानपुर क्षेत्र के युवा परेशान भटक रहे हैअग्निवीर की भर्ती अब बेहद नजदीक है जिसके लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है चरित्र प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए खानपुर क्षेत्र के युवाओं को ब्लॉक कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, फिर भी इन युवाओं का चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है परेशान होकर।मंगलवार को ये सभी युवक खानपुर विधायक उमेश कुमार के लक्सर स्थित कार्यालय पर पहुंचे जहां इन्होंने अपनी समस्या बताई।खानपुर विधायक के प्रतिनिधि इतेश धीमान ने तत्काल ही मोबाइल द्वारा बीडीओ पवन सिंह सैनी से बात कर इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा। मदद के लिए आये सभी युवकों ने ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार व उनकी टीम का धन्यवाद किया हैं।