खबर रुड़की से
रिपोर्ट शहजाद सद्दाम
रेलवे ट्रैक पर मिला छात्र का शव रुड़की कोतवाली क्षेत्र के ट्रैक पर पड़ा मिला छात्र का शव आपको बता दें रुड़की क्षेत्र के टोडा खटका क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई शव की शिनाख्त थाना कलियर वाजिद अली के नाम से हुई और सूत्रों से जानकारी मिली के वाजिद पुत्र इरफान बेड पुर का रहने वाला था और 11वीं कक्षा का छात्र था और बताया जा रहा है कि घर में कुछ मामूली कहासुनी को लेकर घर से निकल गया और जानकारी के अनुसार थाना कलियर क्षेत्र के बेर पुर निवासी वाजिद अली जोकि कक्षा 11 का छात्र था सूत्रों के अनुसार पता चला कि वाजिद
मामूली कहासुनी को लेकर घर से निकल गया और कुछ देर बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शिनाख्त होने के बाद जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी के टोडा खटका के रेलवे ट्रैक पर वाजिद का शव पड़ा है सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पुलिस मामले की जांच में जुटी