शराब पीने के बाद आपसी झगडे में एक का क़त्ल, शव गंगा में फेका l
बहादराबाद 24 अगस्त ( महिपाल ल
शराब पीने के बाद पांच दोस्तों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान चार दोस्तों ने एक को मौत के घाट उतार दिया और शव गंगा में बहा दिया। गंगा का बहाव तेज होने के कारण शव नहीं मिल पाया। पुलिस तलाश में जुटी है। हालांकि पुलिस को अभी केवल हत्या की आसंका है। लिखित शिकायत नही मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है। आरोप सही है या गलत पुलिस जांच में ही सामने आएगा। मंगलवार रात पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में 5 दोस्त गंगा किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। आरोप है कि चार दोस्तों ने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी। पुलिस को जब पता लगा तो आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश की लेकिन आरोपी घर से फरार है। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के मुताबिक सभी दोस्त एक ही गांव के हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को अभी शिकायत नहीं दी गई है।