स्मैक के साथ एक गिरफ्तार l
बहादराबाद 25 अगस्त ( महिपाल ) थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत पुलिस ने ग्राम भरापुर से सहदेवपुर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी सवार को रोक कर तलाशी ली, तालाशी में उसके पास से 6.19 ग्राम अवैध स्मैकऔर 11,150/ रुपए नकद मिले l पुलिस ने पकडे गए स्मैक तस्कर आकाश मेहरा पुत्र ब्रजेश मेहरा निवासी गुजोवाला थाना रायवाला जिला देहरादून के खिलाफ एनडीपीसी की धारा 8/21 में मुकदमा दर्ज़ कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है