कलियर दरगाह के सेवादार को गोली मारकर लूट करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे l
25 अगस्त ( महिपाल )
गत 20 अगस्त कि दें रात कोतवाली रानीपुर कि चौकी सुमन नगर से सलेमपुर जाने वाले रास्ते पर कलियर दरगाह में सेवादार अताउर रहमान को गोली मार कर उससे मोटर साईकिल तथा मोबाईल लूटने वालों को आज पुलिस ने धर दबोचा l
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आज मामले का खुलाशा करते हुए बताया कि गत 20 अगस्त कि रात साँझ को अज्ञात बदमाशों द्वारा सेवादार से लूट की थी जिसके खुलासे में लगी पुलिस तथा सी आई यू की संयुक्त टीमों ने अभियुक्त गणों राहुल कश्यप पुत्र किरनपाल निवासी तिलफारा ऐकबाद थाना नैनोता जिला सहारनपुर, प्रयास मीणा पुत्र राजेश मीणा निवासी ग्राम पालमपुर थाना हिण्डोल जिला करोली राजस्थान, गोल्डी सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी मोहल्ला अफगान थाना नैनोता जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है l
पुलिस कि पूछताछ में अभियुक्त राहुल ने बताया कि उसका मकसद चौपहिया वाहन लूटने का था जिसे वह उसकी उसके पैतृक गाँव में राजपूत बिरादरी के लोकेश पहलवान के साथ दुश्मनी चल रही है, वह इसे मरने के इरादे से किसी चौपहिया वाहन को लूटना चाहता था,इसी लिए उसने एक तमंचा भी खीरीदा था लेकिन जब कोई चौपहिया वाहन नहीं रुका तो उन्होंने मोटर साईकिल लूट ली और महादेवपुराम की और फरार हो गए लेकिन रास्ते में पुलिस कि चेकिंग के कारण उन्होंने लूटी हुई मोटर साईकिल छोड़ दी थी l बीते कल भी वे किसी चौपहिया वाहन को लूटने के मकसद से आए थे जो महादेवपुराम में राहुल कि दीदी व जीजा के साथ महादेवपुराम में किराए का मकान लेकर रह रागे थे l उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती राहुल कश्यप कि फेसबुक के जरिए हुई थी और उन्होंने सिडकुल कि कमपनीयों में अपना रिज्यूम भी जमा कराया था l पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ सत्यापन न करने के लिए भी कार्यवाही किए जाने कि बात कहीं है l
पकडे गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर deshi( पोनिया ) चार जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक चाकू त्रिशूल नुमा, एक सतेल्स स्टील चाकू स्टाइलिस ब्रांडिड, वोवो कंपनी का लूटा हुआ मोबाईल बरामद किया है l कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि पकडे गए बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में सम्बंधित धाराओं में वाद दायर कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l