Uncategorized

विधायक ने किया अलग-अलग गांव में बनी सड़कों का उद्घाटन।

विधायक ने किया अलग-अलग गांव में बनी सड़कों का उद्घाटन।
लक्सर बहुजन समाज पार्टी के विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद ने आज अलग-अलग गांव में कई सड़कों का उद्घाटन किया हाजी मोहम्मद शहजाद विधायक लक्सर ने सड़कों का उद्घाटन करते हुए कहा कि जो सड़क 10 साल में नहीं बनी थी उन सड़कों पर मैंने काम करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा इस वक्त 30 या 35 सड़कों पर काम चल रहा है और 2 साल में सड़कों का काम पूरा करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा अभी काम की शुरुआत है आगे आगे देखिए किस तरह से लोगों का काम होगा उन्होंने यह भी कहा कि मैं सर्व समाज के लिए काम करूंगा क्योंकि मुझे सर्व समाज ने विधायक बनाया है उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ दिन चुनाव को हुए हैं उसके बाद भी मैंने सभी गांव में जो सड़के बेकार थी उनको बनवाकर आज उद्घाटन किया है
उन्होंने कहा आगे और भी सड़कों का उद्घाटन लगातार किया जा रहा है। उनके साथ इस उद्घाटन समारोह में जो लोग मुख्य रूप से शामिल रहे उनमें घुंगरू पहलवान, इकबाल अहमद, सनावर प्रमुख, लाला, नफीस अहमद, कफील अहमद दिलशाद अहमद इकराम अंसारी सुलेमान अली परवेज अली नेतराम सोनिहाल मुजफ्फर राणा कुर्बान परजा मुस्लिम ठेकेदार मोहम्मद इसरार मौलाना सैलून वकील अहमद सलीम अहमद असलम अली रियासत खान अशरफ मलिक आदि बसपा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *