डोर स्टेप डिलीवरी योजना का शुभारम्भ l
बहादराबाद 26 अगस्त ( महिपाल )
राशन विक्रेताओं को अब सरकारी गोदाम से राशन का अनाज उठाने के लिए निजी अथवा किराए के वाहनों का प्रयोग नहीं करना पड़ेगा l अब सरकार राशन विक्रेताओं को सरकारी गोदाम से डीलर की दुकान तक राशन डिलीवर करने के लिए आज बहादराबाद के सरकारी गोदाम में संभागीय अधिकारी डिप्टी अनु जेकर एवं केंद्र प्रभारी रविन्द्र सिंह ने तीन गाड़ियों को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया l उल्लेखनीय है कि इस योजना से एक और जहाँ राशन डीलरो को प्राइवेट वाहनों को दिया जाने वाला अधिक किराया नहीं देना पड़ेगा,सरकारी वाहनों को सरकार द्वारा निर्धारित ढुलान का तय किराया ही देना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर गोदाम से राशन सीधे डीलर की दुकान तक पहुंच जाया करेगा l राशन डीलरों पर आरोप लगते रहे हैं कि वे अपने राशन को रास्ते से ही दुकानों व अनाज माफियाओ के गोदामों में भेज देते हैं जिससे पात्र लोगों के खाद्यान्न की चोर बाज़ारी की जाती है l अब इस योजना से सरकारी राशन बीच में गायब नहीं हो सकेगा l