दिव्यांगों को ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट व टूल किट मिली, दिव्यांग फ्रीडम फाउंडेशन ने केंद्र सरकार का जताया आभार।
लक्सर। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्किल डेवलपमेंट कोर्स के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा सर्टिफिकेट और मोबाइल टूल किट वितरण की गई है। दिव्यांगों को सर्टिफिकेट व टूलकिट मिलने के बाद दिव्यांग फ्रीडम फाउंडेशन द्वारा केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। दिव्या फ्रीडम फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल डेवलपमेंट के तहत दिव्यांगों को स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट व सिलाई मशीन किट मिलने पर वह केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। वह आगे भी उम्मीद करते हैं कि सरकार द्वारा लगातार दिव्यांगों के लिए ऐसे ही जनहित योजनाएं चलाई जाती रहे । जिससे दिव्यांग आत्मनिर्भर बन सके और समाज में वह सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें। वही दिव्यांग सेवा समिति के सचिव आफताब अंसारी ने सब का आभार व्यक्त किया और सरकार से वह अन्य लोगों से दिव्यांग जनों की सहायता के लिए अपील की जिससे वह अपने बच्चों का पालन पोषण सही तरीके से कर सकें। इस इस आयोजन में जो लोग मुख्य रूप से शामिल रहे उनमें प्रवीण प्रधान रायसी सहित सैकड़ों महिला व पुरुष दिव्यांगजन शामिल रहे।