रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
विगत दिनों से थाना क्षेत्राँन्तर्गत अबैध शराब निर्माण व बिक्री के सम्बन्ध में मिल रही सूचना के आधार पर अवैध कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री पर अँकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध मादक पदार्थो के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने व इस अवैध कार्य को अंजाम देने वाले लोगो के बिरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतुँ आदेशित किया गया था, उपरोक्त आदेशो के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर के कुशल पर्यवेक्षण में इस प्रकार के लोगो को चिन्हित कर थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया था, पुलिस टीमो के द्वारा आस-पास के गांवों में अवैध शराब बनाने वालों की जानकारी ली जा रही थी व उनके कार्यो पर सतर्क दृष्टि से नजर रखी जा रही थी एँवम मुखबिर मामूर किये गये थे ।जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 29-08-2022 को मुखबिर की अचूक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम रुहाल्की से अभियुक्त गुरलाल पुत्र चमकार सिंह निवासी सहीपुर खानपुर उम्र 35 वर्ष कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गये अभि0 को बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही के समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
बरामदगी का विवरण
1- 01 जरिकेन मे 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
गुरलाल पुत्र चमकार सिंह निवासी सहीपुर, खानपुर उम्र 35 वर्ष थाना खानपुर जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम का विवरण
1 उ0नि0 विकास रावत ( प्रभारी थानाध्यक्ष खानपुर)
2उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3-काँ0-726 विकास चन्द
4-काँ0-1154 अजीत तोमर