रिपोर्ट महिपाल शर्मा ।
उत्तराखंड में ukssc भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस में भारी उबाल है रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को चंद्रशेखर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंन्त्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग तक कर डाली।इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार भर्ती घोटाले में शामिल अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है जबकि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी सचिन गुप्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि कांग्रेस भर्ती घोटाले की जांच को लेकर आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भर्ती में घोटाले से पूरा उत्तराखंड बदनाम हुआ है इस भर्ती से आगे जनता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रही है समय रहते सभी भर्ती घोटालों की जांच होनी चाहिये। इस मौके पर पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी, राजबीर रोड़, हेमेंद्र चौधरी, गुड्डू पार्षद, सुधीर शांडिल्य,हेमेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष कलीम खान,रियाज़ अहमद,नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।