घर घर स्थापित हुए विनायक l
बहादाराबाद 31 अगस्त ( महिपाल ) गणेश चतुर्थी पर आज क्षेत्र में विघ्न हरता मंगल करता भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई l इस अवसर पर लोगों ने भगवान श्री गणेश की मिट्टी की मूर्ति की स्थापना की जिसकी आगामी 10 दिनों तक विधि विधान के साथ पूजा की जाएगी l
उल्लेखनीय है कि भद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्री गणेश का प्रकट्य माना जाता है, आज की ही तिथि को माता पार्वती ने अपने शरीर के मेल से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बना कर उसमे प्राण डाले थे l भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य देव हैं, हर शुभ कार्य में सर्व प्रथम उनका ही पूजन किया जाता है जिससे सभी काम सकुशल संपन्न होते हैं l यही कारण है कि हिन्दू भगवान के जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धां के साथ मानते हैं l शास्त्रों में श्री गणेश की महिमा का गुणगान लिखा गया है कहाँ जाता है कि श्री गणेश की आराधना से मनुष्य सभी संकटो पर विजय पा लेता है l