चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों ने ठोका दमखम
लक्सर चुनाव लड़ने के लिए जो लोग तैयारी में थे उन्हें थोड़ राहत मिली है चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिससे सभी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए दम खम ठोक रहे हैं क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की बहुत से लोग प्रधान व जिला पंचायत के प्रत्याशी गरीब 2 साल से तैयारी कर रहे थे। और उनके लिए चुनाव आयोग ने राहत की सांस दे दी है उन्होंने यह भी बताया कि अब चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव लड़ने वालों को हरी झंडी मिल गई है। जिससे सभी लोग चुनाव में दमखम को ठोकने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब हमें चुनाव लड़ना है देखना यह होगा कि इस बार किसकी किस्मत का सितारा बुलंद होगा और कौन चुनाव लड़ कर ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य जिला पंचायत सदस्य के रूप में दिखेगा। यह तो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है की किस्मत का ताला खुलेगा।