Haridwar News

फर्जी मुकदमे में फंसाए गए नावेद अख्तर रिहा किया जाए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो

फर्जी मुकदमे में फंसाए गए नावेद अख्तर रिहा किया जाए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बहादराबाद। देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन की एक बैठक बहादराबाद स्थित कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में शाह टाइम्स के पत्रकार नावेद अख्तर पर टिहरी जेल में मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की एसोसिएशन में कड़ी निंदा की। बैठक में पत्रकारों ने पत्रकार नावेद अख्तर की रिहाई की मांग की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मुख्यमंत्री से अपील भी की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि टिहरी जेल में जेलर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नावेद को फोन पर जेल में बुलाकर उसके साथ मारपीट की और बरबत्ता दिखाते हुए उसके खिलाफ थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करावा दिया। जेलर की करनी नावेद को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में रहकर भरनी पड़ रही है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष भारत भूषण चंदेला ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच कराने 
की मांग की है। कहा कि नावेद अख्तर के साथ टिहरी जेल के जेलर द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया।आरोप लगाया कि नावेद के ऊपर जेल के अंदर हमला किया गया, इतना ही नहीं सबसे ज्यादा सवाल नावेद के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान बया कर रहे हैं। जिससे पत्रकारों रोष व्याप्त है।
सचिव पंकज जायसवाल ने कहा कि अधीक्षक की यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। कोई अकेला पत्रकार कैसे चकाचौंध सुरक्षा के बीच अधीक्षक के ऊपर हमला कर सकता है। वहा पर सीसीटीवी कैमरों की सीडीआर निकलवाकर एक कोर कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच कराई जाए। पत्रकार नावेद पर दर्ज झूठे मुकदमें रद्द कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान ज्ञान प्रकाश पांडे, सनत शर्मा, महिपाल शर्मा, डॉक्टर अर्जुन नागयान, मनीष पाल, दीपक मौर्य, भंवर सिंह, संजय लांबा, परमेन्द्र नारायण, अमित मंगोलिया, नवनीत शर्मा, धर्मराज, प्रमोद कुमार, मित्रपाल, सुधीर चावला, कुलदीप कुमार, सुखदेव निर्भय,आशीष शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *