रानीपुर पुलिस औषधि निरीक्षक हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही मे नशे का कारोबार करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने औषधि निरीक्षक हरिद्वार तथा कोतवाली रानीपुर की संयुक्त कार्यवाही के चलते अवैध नशे के कारोबार में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 के राज्यस्तरीय अभियान के अंतर्गत कोतवाली रानीपुर तथा औषधि निरीक्षक हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसके चलते ग्राम गढ़ मीरपुर मैं नसीमा बेगम स्कूल के पास से अभियुक्त रिजवान पुत्र नसीम निवासी गढ़ कोतवाली रानीपुर जिला हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को अवैध नशे के इंजेक्शन बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्त के पास से अलग-अलग तरह की नशे में इस्तेमाल किए जाने वाले लगभग 225 इंजेक्शन तथा नीडल व सीरीज बरामद की गई एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके चलते हर संभावित स्थानों पर दबिश देकर नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है जिसके चलते नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है