Uncategorized

चुनाव पंचायत अधिकारी बताकर कृषि विभाग के सहायक अभियंता समेत तीन कर्मचारियों ने कंटेनर रोका, ड्रिंकिंग ड्राइविंग में चालान l

चुनाव पंचायत अधिकारी बताकर कृषि विभाग के सहायक अभियंता समेत तीन कर्मचारियों ने कंटेनर रोका, ड्रिंकिंग ड्राइविंग में चालान l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा ।
रुड़की-हरिद्वार रोड पर स्थित बोंगला में पंचायत चुनाव अधिकारी बनकर कृषि विभाग के तीन कर्मचारियों ने तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर को रोक लिया इस। दौरान नशे में धुत कर्मचारियों के साथ स्थानीय कुछ लोगों और ट्रक चालक ने मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस तीनों कर्मचारियों को बामुश्किल भीड़ से छुड़ाया और थाने ले आई। घटना बीती रात बुधवार की है। गुरुवार सुबह पुलिस ने तीनों कर्मचारियों का मेडिकल कराया, तो शराब पीने की पुष्टि हुई। बुधवार रात सिडकुल से एक कंटेनर लोड होकर बहादराबाद से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह बहादराबाद ब्लॉक से कुछ आगे बोंगला की तरफ गया। पीछे से कार सवार तीन लोगों ने कंटेनर को ओवरटेक कर बोंगला में रोक लिया। इस दौरान गाड़ी दुर्घटना होने से बच गई। कंटेनर चालक ने जब गाड़ी को रोक लिया। तो वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई। शराब के नशे में धुत कर्मचारियों ने खुद को पंचायत चुनाव अधिकारी बताया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उनको कृषि विभाग में कई बार देखा तो वे उन्हें पहचान गए। और पुलिस को मौके पर बुला लिया। हालांकि इस दौरान रात के अंधेरे में कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट हुई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग में तैनात सहायक अभियंता संदीप कुमार तोमर, प्रधान सहायक विनीश राघव और अनुसेवक त्रिलोक चंद का ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग में चालान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *