Uncategorized

श्रम विभाग के निर्देश पर राजा बिस्कुट के कर्मचारियों को उनका दो माह का वेतन मिल गया।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
श्रम विभाग के निर्देश पर राजा बिस्कुट के कर्मचारियों को उनका दो माह का वेतन मिल गया। जिसे लेकर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चले कि मई माह में राजा बिस्कुट कम्पनी ने अपना प्रोडक़्सन बन्द कर दिया जिस पर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी। कर्मचारियों को दो माह का वेतन नहीं मिला था।जिस कर्मचारियों ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में दो माह के बकाया वेतन को लेकर वाद दायर किया था। जिस पर सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने समय अंतर्गत वेतन भुगतान के अन्तर्गत सुनवाई की। सुनवाई के दौरान का दो माह का वेतन नहीं दिया गया। कलम को शी
वाद को सही मानते हुए सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने 19,35,983 रुपए वेतन के भुगतान के आदेश राजा बिस्कुट कम्पनी को जारी करते हुए वसूली आदेश जारी कर दिया । जिस पर राजा बिस्कुट कम्पनी ने श्रम विभाग को चेक के माध्यम से श्रमिकों का वनडे दिया। वसूली प्राप्त होते ही श्रम विभाग ने 73 श्रमिकों को उनका वेतन दे दिया। सहायक श्रमायुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि श्रमिको ने 15 जून को वेतन के सम्बन्ध में वाद दायर किया था। सुनवाई के बाद 11 जुलाई को रिकवरी के आदेश दे दिए गए थे और 16 अगस्त को राजा बिस्कुट द्वारा उन्नीस लाख पैत्तिस हजार नौ सौ तिरासी का चेक श्रम विभाग को दिया। श्रम विभाग ने सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय बुलाकर 73 कर्मचारियों का दो माह को रुका हुआ वेतन दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *