अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में दो गिरफ्तार l
बहादराबाद 3 सितम्बर ( महिपाल ) सिडकुल पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है जिसमें अमित कुमार पुत्र जगसेन के पास से 50 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का, सोनी पुत्र रमेश के पास से भी 50 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का बरामद किए हैं l पुलिस ने दोनों को ग्राम अन्नेकी के पुल के पास से गिरफ्तार किया है, जिन्हे सम्बंधित धाराओं में वाद दायर कर जेल भेज दिया है l