खोखे की छत उखाड़ कर चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा l
बहादराबाद 5 सितम्बर ( महिपाल ) गत 2 सितम्बर की रात्रि बोंगला निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र राजपाल की परचून की दुकान की छत फाड़ कर चोरो ने वहां से लाखो का माल चोरी कर लिया था, पीड़ित ने थाना बहादराबाद में अज्ञात चोरो के खोलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था l पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से चोर की पहचान की ओर उसे मय माल गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार चोर सोनू पुत्र इखलाख निवासी ग्राम बढेड़ी राजपूतान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपने एक दोस्त सौरभ राठी पुत्र सतेंद्र निवासी काशी सहदपुर भोजपुर गाज़ियाबाद के साथ मिल कर दुकान की छत फाड़ कर चोरी की थी l
पुलिस ने सौरभ राठी को भी गिरफ्तार कर लिया l जिनके पास से दुकान से चुराया गया सामान जिसमें 4 डब्बे केपिस्टन सिगरेट, बिजली छप बीड़ी का एक बंडल, 2 नमकीन की लड़िया, एक पैकेट कमला पसंद गुटका, एक प्लास्टिक की पन्नी में 15 गोल्डन खैनी, 2 जार टाफी, एक बैग जिसमें 1500/=नकद थे बरामद कर लिए l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l