पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।
लाखों रुपए की शराब की बरामद
✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
झबरेड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। झबरेड़ा पुलिस ने लाखो रुपए की शराब बरामद कर। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने मुखबिर की सूचना पर मानकपुर बाईपास रोड पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब से भरे हुए ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 240 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का बरामद की है। पुलिस ने चालक समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
सीओ मंगलौर पंकज गेरौला ने बताया कि चेकिंग के दौरान 240 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद किए जिनकी कीमत तकरीबन 14 लाख रूपये है। उन्होने बताया कि ट्रक के पीछे शराब की पेटियों को छुपाने के लिए प्लास्टिक का स्क्रैप भरा हुआ था। पुलिस ने पकडे गये आरोपियो का नाम मनोज उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल, गढोला थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर, अंकित पुत्र किरण सिंह निवासी गांव साल और थाना किठौर जिला मेरठ को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू करी।