Uncategorized

10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
उत्तराखंड सरकार के नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के अंतर्गत एवं वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्रीमान क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के पर्यवेक्षण में
*(1):-दौराने चेकिंग* ग्राम करणपुर, थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता श्रीमती सुधा पत्नी राजपाल निवासी ग्राम करणपुर, थाना खानपुर उम्र 30 वर्ष को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध नियमानुसार आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है |
नाम पता अभियुक्ता:- श्रीमती सुधा पत्नी राजपाल निवासी, ग्राम करणपुर थाना खान पुर उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी:-*10 लीटर अवैध कच्ची शराब
*पुलिस टीम*:- 1-उप निरीक्षक कल्पना शर्मा
2-कॉन्स्टेबल अजीत
3-कॉन्स्टेबल बलवीर
*(2)- ग्राम महेशरा*, थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत अभियुक्तगण राहुल कुमार, अमित, बलवंत सिंह, जगदीश सिंह, अनुज एवं नीरज को आपस में मारपीट पर उतारू होने पर संज्ञेय अपराध का होना रोकने हेतु अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया |

  • गिरफ्तार अभियुक्तगण*:-
    1- राहुल कुमार पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम महेशरा थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
    2- बलवंत सिंह पुत्र सौरण सिंह निवासी ग्राम महेशरा थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
    3- जगदीश सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ग्राम महेशरा थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
    4- अनुज पुत्र त्रिलोचन ग्राम मिर्जापुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
    5- नीरज पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम पूरनपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
    *पुलिस टीम:-* 1- उ0नि0 नवीन चौहान
    2- आरक्षी अनिल चौहान
    3- आरक्षी अजीत तोमर
    4- आरक्षी विकास
    5- आरक्षी बलवीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *