शांति भंग में 4 व एक वारंटी गिरफ्तार l
बहादराबाद 5 सितम्बर ( महिपाल )
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए शांति भंग में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l पकडे गए लोगों में अंकित पुत्र प्रतीक सिंह निवासी हिसाली पीएस मुरादनगर गाज़ियाबाद, पीयूष पुत्रऋषिपाल गौतम निवासी नई बस्ती अब्दुल्लापुर भवानपुर जिला मेरठ, दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी मोहर खुर्द बेसुखा मेरठ, लोकेश शम्भू पुत्र जयप्रकाश शम्भू निवासी जीतू प्लाट नंबर 215 आर के पुरम कॉलोनी बहादराबाद है l
पुलिस ने लम्बे समय से न्यायालय से गेरहाज़िर चल रहे दीपक शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी क्वाटर नंबर 311 टाइप ll सेक्टर फोर जैन मंदिर के पास रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया l सभी को माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l