रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
जनपद के 32 शिक्षक शिक्षिकाओं को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 ज्वालापुर हरिद्वार मैं माननीय डीएम साहब मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के के गुप्ता जी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री नरेश कुमार हल्दयानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक श्री शिव प्रसाद सेमवाल जी द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक जूनियर और माध्यमिक के पुरस्कार प्राप्त करने करने वालों में श्री पुरवेन्द्र कुमार श्री अवधेश कुमार श्री सुभाष त्यागी श्री रविंद्र चौहान श्री लाल सिंह श्री जय सिंह कश्यप श्रीमती अनु सिंह श्रीमती संतोषी नेगी श्री राहुल त्यागी श्री विवेक सैनी आदि। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवं विद्यालय के प्रबंधक वह एस एम जेएन डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री शिव शंकर जयसवाल जी भी मौजूद थे l