नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकांजा l
बहादराबाद 5 सितम्बर ( महिपाल )
पथरी पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर मुखबिर कि सूचना पा छापेमारी कर तामरेज पुत्र हाशिम निवासी खारा कुंवा जमा मस्जिद सुल्तानपुर एवं इक़बाल पुत्र अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला ढाफ छोटी मस्जिद सुल्तानपुर लक्सर को 544 ग्राम अवैध चरस के साथ तथा काका पुत्र हुकम सिंह निवासी इब्राहिमपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व 120 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुक़दमे दायर कर जेल भेज दिया है l