गोकाशी के अभियुक्तों के खिलाफ मामले दर्ज़ l
बहादराबाद 8 सितम्बर ( महिपाल )
थाना बहादराबाद अंतर्गत ग्राम भरापुर निवासी अमजद उर्फ़ लिल्ली पुत्र हनीफ एवं ग्राम बढेड़ी राजपूताना निवासी वारिश पुत्र पीरू गोकाशी कर धनार्जन करने वाले दो अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए गुंडा एक्ट सहित कई धाराओं में वाद दायर किया है l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि उक्त अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है लेकिन उनके खिलाफ यदि कोई शिकायत करता था तो उन्हें प्रताड़ित किया करते थे जिस कारण उनके खिलाफ कोई भी गवाही देने को तैयार नहीं होता है l ऐसे लोगों का समाज में खुलेआम घूमना जनहित में नहीं है l दोनों के खिलाफ रुड़की, ज्वालापुर सहित बहादराबाद थाने में पहले से ही कई वाद दायर हैं l पुलिस ने उनके विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए मुकदमे दायर किए हैं l