मारपीट करने दहेज़ मांगने का मुकदमा दर्ज़ l
बहादराबाद 8 सितंबर ( महिपाल )
कोतवाली रानीपुर में न्यायालय के आदेश पर ससुराल पक्ष पीड़िता के साथ मारपीट करने, दहेज़ की मांग करने, पति द्वारा तलाक देना, जेठ द्वारा बलात्कार कर अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है l पुलिस के अनुसार पीड़िता शगुफ्ता पत्नि दानिश निवासी सलेमपुर ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने ससुराल पक्ष पर उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने, पति द्वारा तलाक देने और जेठ सरफराज़ द्वारा पीड़िता के साथ अवैध शरीरक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है l पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संभंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है l
एक अन्य मामले में पीड़िता बबली पुत्री धर्म प्रकाश निवासी बद्रीश पुरम कॉलोनी ने आरोपी विशाल द्वारा शादी का झाँसा देकर घर में घुस कर बलात्कार करने, सोने के कुण्डल व बीस हजार रूपए छीनने, जन से मरने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है, l पुलिस ने वादी की तहरीर पर अभीउक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है l
प्रतिमा पत्नि रविन्द्र निवासी सलेमपुर द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मनोज, विक्रम, विषम, विनोद निवासीगण सलेमपुर ने घर में घुस कर उसके साथ मारपीट कर, लज़्ज़ा भंग करने का प्रयास किया, जान से मरने की धमकी दी है l
वादिया की तहरीर पर पुलिस ने वाद दायर कर कार्यवाही शुरू करदी है l
वहीं त्रि – स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने आदित्य पुत्र घनश्याम निवासी शंकर आश्रम हाल पता लेबर कॉलोनी सेक्टर 2, बी एच ई एल को 39 पव्वे दबंग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है l जिसके खिएलाफ धारा 60 एकसाइज़ एक्ट में वाद दायर कर माननीय न्यायलय में पेश किया जा रहा है l